लखीसराय, मई 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा व डालसा के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में दीप जलाकर जिला जज अजय कुमार, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इस दौरान 14 बैंच में प्री लिटिगेशन और लंबित मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया। जिसमें 11,478 आवेदन में 899 उपस्थित होकर समझौता करवाया। जहां 96 लाख 29 हजार 490 रुपया का सेटलमेंट किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न न्यायालय परिसरों में न्यायिक अधिकारियों की अध्यक्षता में सुलह-समझौते के माध्यम से मामलों का निष्पादन किया गया। प्री लिटिगेशन मामलों में एनआई एक्ट की धारा 138 के तहत 8046 मामलों में से 181 मामलों का समाधान हुआ और 89,37,031 रुपये की राशि का ...