गिरडीह, फरवरी 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत पारिवारिक वाद एवं चेक बाउंस से संबंधित मामलों के लिए विशेष थी। लोक अदालत में कुल 86 मामलों का निष्पादन किया गया एवं 28 लाख 31 हजार 650 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई। लोक अदालत का आयोजन प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज चंद्र झा के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सीमा मिंज के नेतृत्व में किया गया। मौके पर प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज चंद्र झा ने कहा कि इस विशेष लोक अदालत का आयोजन आमजनों एवं पक्षकारों के मामलों का निष्पादन पक्षकारों की सहमति से करने के लिए झालसा, रांची के निर्देश पर किया गया है। इस प्रकार के आयोजनों से पक्षकारों को अपने म...