रामपुर, सितम्बर 14 -- जिला जजी परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें 85351 मामलों का निस्तारण कराया गया। इनमें समस्त बैंकों एवं फाइनेंस कंपनियों के लोन वसूली के 809 मामलों में 12806181 रुपये जमा कराए गए। जनपद न्यायाधीश भानु देव शर्मा की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप सिंह के अनुसार 26 मोटर एक्सीडेंट के वादों के मृतकों, घायलों के आश्रितों को 27060000 की धनराशि दिलाई गई। 47 अन्य प्रकृति के वादों का निस्तारण कराया गया। एससी एसटी एक्ट के 11 वादों का निस्तारण हुआ। पाक्सों एक्ट के एक वाद का निस्तारण हुआ। 16 वैवाहिक मामलों, 68 मामले 125 सीआरपीसी अन्य धारा निपटारा किया गया, जिसमें जोड़ों का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर उनके मामलों का निस्तारण कराया गया। सात ऐसे भी केस सामने आए जिस...