भागलपुर, मई 11 -- व्यवहार न्यायालय नवगछिया में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन हुआ। लोक अदालत में विभिन्न बेंचो पर कुल 667 मामलों का निष्पादन हुआ। जबकि 29,81,11,766 रुपये का सेटलमेंट और 1,74,41,228 रुपये की रिकवरी हुई। विभिन्न बैंकों के 501 मामले का निष्पादन और रिकवरी हुआ। क्रिमिनल कंपाउंड केश के 95 मामले जबकि बिजली के 71 मामले में समझौता हुआ। लोक अदालत के बेंच एक पर दीपक कुमार एसीजेएम थर्ड नवगछिया, मनीष कुमार पैनल अधिवक्ता, अभिषेक कुमार और दीनदयाल यादव थे। बेंच दो पर अभिषेक आनंद एसीजेएम एक कुंदन कुमार चौधरी, पैनल अधिवक्ता सुब्रत नारायण, बेंच तीन पर पर अभिषेक कुमार एसडीजेएम नवगछिया, मनो कुमार पैनल अधिवक्ता, बेंच चार पर आशा भारती प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी, वंदना कुमारी पैनल अधिवक्ता सागर कुमार, बेंच पांच पर शगुफ्ता शाहीन प्रथम श्रेणी न्...