बिजनौर, मार्च 8 -- बिजनौर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित लोक अदालत में कुल 61,336 मामलों का निस्तारण कर 11 लाख 78 हजार 600 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई। इस दौरान हाईकोर्ट से आए प्रशासनिक न्यायमूर्ति विवेक वर्मा ने नवीन अभिलेखागार का शिलान्यास किया। शनिवार को जजी परिसर में लोक अदालत का शुभारंभ हाईकोर्ट से आए प्रशासनिक न्यायमूर्ति विवेक वर्मा ने मां-सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पित और दीप प्रज्वलित कर किया। लोक अदालत में समस्त प्रकार के शमनीय मामले, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना क्लेम, वैवाहिक वाद, वाहन चालन, बैंक रिकवरी, बिजली पानी आदि का निपटारा किया गया। परिवार न्यायालय के प्रधान एवं अतिरिक्त न्यायाधीश द्वारा 62 मामलों का निपटारा कर पांच लाख रुपये से ज्यादा रुपए से ज्यादा की धनराशि पक्षकारों को अदा कराई गई।‌। जिला जज मदनपा...