गोड्डा, जुलाई 27 -- गोड्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न सुलहनीय मामले से संबंधित 39 मामले का निष्पादन कर 4,74,000 रूपये का समझौता किया गया। निष्पादित मामले में क्रिमिनल कंपाउंडेबल के 11 मामले, बिजली विवाद से संबंधित एक मामले का निष्पादन कर 444000 रूपये का समझौता कराया गया। एनआई एक्ट के तहत एक मामले का निपटारा कर 30,000 रूपये का समझौता कराया गया। जबकि एफएफ से संबंधित 26 मामले का निपटारा हुआ। मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर छह न्यायिक बेंच का गठन किया गया था। पहले न्यायिक बेंच परिवार न्यायालय के प्रधान जज कक्ष में आयोजित की गई थी। इसमें परिवार वाद, मेट्रीमोनियल वाद एवं 125 सीआरपीसी के वादों सुनवाई हुई। इस बेंच पर परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमा...