गोड्डा, दिसम्बर 24 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्राधिकार के अध्यक्ष सह पीडीजे रमेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान लोक अदालत में विभिन्न मामले से संबंधित 36 मामले का निष्पादन किया गया वहीं 506000 रूपये की वसूली की गई। लोक अदालत का संचालन प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में निष्पादित मामले में क्रिमिनल कंपाउंडेबल के तीन मामले एवं बिजली के 33 मामले में 506000 रूपये की वसूली की गई। मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर चार न्यायिक बेंच का गठन किया गया था। प्रथम न्यायिक बेंच पर पारिवारिक वाद, मेट्रीमोनियल वाद एवं 125 सीआरपीसी के मामले की सुनवाई होगी। इस बेंच पर परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय एवं एलएडीसी चीफ...