सिमडेगा, फरवरी 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर कुल 32 मामले निष्पादित हुए। वहीं 19 लाख 11 हजार 641 रुपए पर समझौता हुआ। मामलों के निष्पादन के लिए कुल तीन बेचों का गठन किया गया था। बताया गया कि वैवाहिक संबंधित कुल 25 मामले रखे गए। जिसमें चार मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं चेक बाउंस से संबंधित कुल 102 मामले रखे गए थे। जिसमें दस मामलों का निष्पादन किया गया। बैंक संबंधित पांच में से दो मामले,17 समझौता योग्य अपराधिक मामलों में से 12 मामलों का निष्पादन किया गया। प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने बताया कि विशेष लोक अदालत में विभिन्न श्रेणी के कुल 156 मामले रखे गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...