पलामू, अगस्त 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय के मार्गदर्शन में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत सह विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें सुलह समझौते के आधार पर 172 मामले का निस्तारण किया गया। वहीं एक करोड़, 36 लाख, 55 हजार ,70 रुपए का मामला सेटल हुआ। लोक अदालत में मामले निस्तारण को लेकर 11 पीठो का गठन किया गया था। वही एक हेल्प डेस्क बनाया गया था। स्पेशल लोक अदालत में 62 मामले का निस्तारण किया गया। जबकि लोक अदालत में 110 मामले का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में छह लाख 11 हजार 100 रुपये का मामला सेटल हुआ। जबकि स्पेशल लोक अदालत में एन आई एक्ट के विभिन्न केस में 86 लाख 27 हजार 100 रुपये का मामला सेटल हुआ। जबकि एमएसीटी के केस में 44 लाख ,16 हजार ,870 रुपये का मामला सेटल हु...