सीवान, मार्च 9 -- सीवान विधि संवाददाता। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए चौदह न्यायिक बेचों का गठन किया गया था। सभी न्यायिक बेंचो के द्वारा मामलों का निष्पादन करते हुए 1580 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें बैंक लोन के 1076 मामले , टेलीफोन के 03 मामले, अपराधिक सुलहनिय वाद के 472 मामले ,मैट्रिमोनियल वाद के तीन मामले व ग्राम कचहरी के 26 मामलो का निष्पादन किया गया। वही बैंको के द्वारा 4 करोड़ ,15 लाख, 3 हजार नव सौ बीस रुपए का समझौता किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...