गाज़ियाबाद, मई 2 -- गाजियाबाद। जिले में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी। इसमें राजस्व वादों के निस्तारण को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने गुरुवार को बैठक में न्यायालय, प्रशासन, नगर पंचायत, पुलिस, नगर निगम और विकास प्राधिकरण स्तर पर अधिक से अधिक वादों की पहचान कर उन्हें लोक अदालत के लिए चिह्नित करने को कहा, ताकि उनका शीघ्र समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं। साथ ही, राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे लोगों को लोक अदालत की प्रक्रिया और लाभों की जानकारी समयानुसार मिल सके। बैठक में न्यायिक सेवा के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...