मेरठ, मार्च 9 -- मेरठ, विधि संवाददाता मेरठ जिले में शनिवार को लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर राजस्व, फौजदारी, सिविल, लघु फौजदारी वाद, एमएससी, बैंकिंग, पारिवारिक वाद सहित तमाम मुकदमों का निस्तारण किया गया। मेरठ, मवाना और सरधना तहसील स्तर पर लगी लोक अदालत में कुल 1,22,174 वादों का निस्तारण करते हुए पीड़ितों को 16 करोड़ 81 लाख 17 हजार 645 रुपये प्रतिकर के रूप में दिलवाए गए। सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को लोक अदालत से सात करोड़ 12 लाख 59 हजार का मुआवजा दिलाया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला जज रजत सिंह जैन की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) आकांक्षा मिश्रा ने 3011 वाद, स्पेशल सीजेएम शैलेश पांडे ने 1562, एसीजेएम कोर्ट संख्या 1 नदीम अनवर ने 220...