रुद्रप्रयाग, मार्च 8 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से जिला न्यायालय रुद्रप्रयाग एवं बाह्य न्यायालय ऊखीमठ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 101 वादों का आपसी सुलह समझौते से निस्तारण किया। बैंक से संबंधित प्री-लिटिगेशन के 49 एवं अन्य वादों से संबंधित 52 वाद निस्तारित किया। जनपद न्यायालय रुद्रप्रयाग में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज (सीडि) रवि रंजन ने बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वाद से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन के कुल 49 मामलों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर कुल 26,27,017 समझौता राशि वसूली गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट, रुद्रप्रयाग पारूल थपलियाल एवं बाह्य न्यायालय ऊखीमठ के सिविल जज (जूडि) रोहित कुमार पाण्डेय की पीठ गठित में कुल 52 वादों का निस्तारण किया गया। जिनसे मु0 4...