लातेहार, नवम्बर 10 -- चंदवा प्रतिनिधि। टोरी आरपीएफ पोस्ट पर लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान रेल यात्रियो को जागरूक भी किया गया। रेल यात्रियों को रेल अधिनियमों की जानकारी दी गई। रेल नियमों का उल्लंघन करते पकड़ गए 27 लोगों को लोक अदालत में जुर्माना लगाकर 1500 रुपये की वसूली की गई। इस दौरान चलती ट्रेन चढ़ने-उतरने से बचने, स्टेशन और प्लेटफार्म पर आवागमन के लिए एफओबी का प्रयोग करने जैसी जानकारियां दी गई। टोरी आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने लोगों से रेल नियमों के अनुपालन की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...