गाजीपुर, नवम्बर 19 -- गाजीपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में बैठक हुई। अध्यक्षता लोक अदालत के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया। राष्ट्रीय लोक अदालत का आमजन को लाभ प्रदान करने और प्रचार-प्रसार किए जाने पर बल दिया गया। नोडल अधिकारी ने कहा कि अदालत के नोटिसों का शत-प्रतिशत तामीला भी सुनिश्चित किया जाये। बैठक में प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी और मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी को विभागों को लोक अदालत से सम्बंधित मामलों को चिन्हित एवं सूचीबद्ध किये जाने के निर्देश दिए गए। पुलिस के नोडल अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार को लोक अदालत में विभाग के पूर्ण सहयोग के लिए आश्वत किया गया। बैठक में बड़ी संख्या मे...