बगहा, मई 4 -- बेतिया, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने आगामी 10 मई को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत की तैयारी की समक्षा की। इसमें चिह्नित मामलों में जारी नोटिस का तामिला पक्षकारों को सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश विभिन्न थानों के नोडल पदाधिकारियों को दिया। सचिव ने एडीआर बिल्डिंग में आयोजित पुलिस पदाधिकारियों के साथ की गई बैठक में उन्होंने अभी तक विभिन्न न्यायालयों से पक्षकारों को जारी किए गए नोटिस का तामिला कराए गए कार्यवाही की अद्यतन जानकारी ली। साथ ही संबंधित थानों के पक्षकारों को अपने सुलहनीय वादों का निपटारा इस लोक अदालत के माध्यम से कराए जाने के लिए उन्हें जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना आप सबों का दायित्व है कि कोई भी पक्षकार नोटिस प्राप्त करने से वंचित न रहे। उन्होंने...