सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- शिवहर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में 8 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर गुरुवार को जिला जज उदयवंत कुमार की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने न्यायाधीशों को निर्देशित किया कि न्यायालय में लंबित मामलों को चिन्हित कर लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो इसके लिए आवश्यक प्रयास करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक ने बताया कि इस वर्ष का प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च क...