बलिया, अप्रैल 30 -- बलिया। दीवानी न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में जिले के सभी बैंक प्रबंधकों की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें 10 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। अपर जनपद न्यायाधीश हरीश कुमार सभी बैंकर्सो को निर्देश दिया कि वह राष्ट्रीय लोक अदालत में एनपीए एकाउंटस से संबंधित नोटिसों को यथाशीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भेज दें ताकि उसे समय से तामिला कराया जा सके। इस मौके पर एलडीएम के अलावा बैंकों के प्रबंधक थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...