बगहा, सितम्बर 12 -- बेतिया, विधि संवाददाता। आम जनों को अपने सुलहनीय आपराधिक मामलों का निपटारा नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निशुल्क कराए जाने को ले गुरुवार को प्रभारी जिला जज प्रमोद कुमार यादव ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया। प्रचार रथ आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत की सफलता के लिए सुदूर क्षेत्रों में जाकर प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने बताया कि प्रचार रथ नेशनल लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक वादों के साथ-साथ बैंकों के ऋण वाद, क्लेम, माप तौल, बीएसएनएल आदि वादों का निपटारा निशुल्क ऑन द स्पॉट किए जाने को ले लोगों को जागरूक करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को बिना किसी अवरोध एवं बाधा के नेशनल लोक अदालत में आकर अपने वादों का निपटारा कराना ह...