भागलपुर, मार्च 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार को आयोजित होने वाली इस साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर गुरुवार को कोर्ट परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। वाहनों में लगे बैनर और पोस्टर के द्वारा भी आम लोगों को लोक अदालत को लेकर जागरूक किया गया। रैली निकाले जाने के दौरान कई न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे। लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव पहले ही बैठक कर चुके हैं। आम जन से अपील की जा रही है कि वे उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने ज्यादा से ज्यादा वादों को सुलह के आधार पर निष्पादन कराने को पहुंचे। कई सरकारी विभाग के पदाधिकारियों के साथ पहले ही बैठक हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...