सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- शिवहर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत एवं मध्यस्थता अभियान को लेकर रविवार को तरियानी प्रखंड के छतौनी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत एवं मध्यस्थता अभियान के संबंध में बताया गया। लोगों को बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवाएं 2024 योजना के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि लोक अदालत में सुलहनीय वादों का दोनों पक्षों की आपसी सहमति से निष्पादन किया जाता है। इसमें न किसी की जीत होती है और न हार और वाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है। यहां से निष्पादित मामलों में कहीं अपील भी नहीं हो सकती है। वही लोगों से अपील क...