सहरसा, नवम्बर 28 -- सहरसा। आगामी 13 दिसम्बर को कोर्ट परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर एक बैठक बुलाई गई। यह बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशुतोष कुमार झा के निर्देशानुसार किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजय कुमार सरोज ने थानाध्यक्ष के साथ लोक अदालत द्वारा पक्षकारों को भेजे जा रहे नोटिस के संबंध विमर्श किया । लोक अदालत में निपटाए जाने वाले मामले के पक्षकारों को 13 दिसंबर से पूर्व नोटिस का तामिला कराने लिए कहा गया ताकि पक्षकार निर्धारित तिथि को न्यायालय आ सके । बैठक में उपस्थित 16 थानों के अध्यक्ष ने सचिव को शीघ्र नोटिस का तामिला कराने के लिए आश्वस्त किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...