आरा, मई 6 -- आरा। आगामी दस मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता और आम लोगों के बीच जागरूकता को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आरा व्यवहार न्यायालय परिसर की गेट संख्या एक से मंगलवार को जागरूकता रथ रवाना हुआ। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भारत भूषण भसीन ने रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने बताया कि बैंकों के सहयोग से यह रथ निकाला गया है। इसमें पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक एवं अन्य से विभिन्न वाहनों द्वारा निकला रथ पूरे शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी माइक के माध्यम से लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। इस अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथ अन्य बैंकों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। ......... इंनौस के नौ...