मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- औराई। प्रखंड पंचायतीराज कार्यालय में शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ग्राम कचहरी सचिव, न्यायमित्र व सरपंचों की बैठक हुई। इसमें 13 दिसंबर को जिला में आयोजित होनेवाली लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। न्यायिक पदाधिकारी व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिकारियों ने कर्मियों को समाज में वंचित लोगों को अधिकार व न्याय की जानकारी, तेजाब हमला पीड़ितों के लिये जानकारी, आपदा पीडितों को जानकारी, वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सेवा के बारे में जानकारी देने को कहा। बैठक में बीपीआरओ मनोज कुमार, प्रखंड के सभी ग्राम कचहरी सचिव, न्यायमित्र व सरपंच मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...