शामली, अप्रैल 29 -- आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके प्रचार-प्रसार के लिए न्यायिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रावाना किया। जनपद न्यायालय परिसर में आगामी 10 मई को विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फौजदारी, बैंकों की रिकवरी से संबंधित वादों, परिवार वाद व सिविल वादों आदि का निस्तारण कराया जाएगा। सोमवार को न्यायालय परिसर से जनपद न्यायाधीश विकास कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश चंद्र, अपर जिला जज अवधेश पांडेय, ऋतु नागर सहित न्यायिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार वाहनों को रवाना किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...