दरभंगा, दिसम्बर 2 -- बिरौल। व्यवहार न्यायालय के सभागार मे मंगलवार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष शिव कुमार ने अनुमंडल स्तरीय सभी पंचायती राज पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आगामी तेरह दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर उपस्थित पंचायती राज पदाधिकारियों को प्रत्येक पंचायत में गठित ग्राम कचहरियों में लंबित सुलह समझौता योग्य मामलों को लोक अदालत में भेजने का निर्देश दिया गया। साथ हीं थानाध्यक्षों को ससमय पक्षकारों तक नोटिस पहुंचवाने को कहा गया। उन्होंने लोक अदालत से पांच दिन पहले तक सभी नोटिसों को तामिल कर रिपोर्ट करने को कहा। अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी सह सचिव...