भदोही, नवम्बर 11 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में आगामी माह 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन एवं उसकी सफलता पर मंथन किया गया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भदोही अखिलेश दूबे के निर्देश पर दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत को आयोजित किया जाएगा। जिसकी सफलता को लेकर चर्चा की गई। जिला जज ने अपने विश्राम कक्ष में ली गई बैठक में संबंधित को जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराया। कहा कि उक्त आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ हो, इस बात का पूरा प्रयास करना होगा। इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम पुष्पा सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्या...