संभल, सितम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए बुधवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग नारायण सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में छोटे-मोटे झगड़े, पारिवारिक विवाद, बैंक ऋण, बिजली-पानी के बिल, यातायात चालान, श्रम विवाद आदि मामलों का आपसी सुलह के माध्यम से निपटारा किया जाएगा। प्रचार वाहन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आमजन को लोक अदालत की प्रक्रिया, लाभ व उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस वाहन में आमजन के लिए पोस्टर, बैनर, ध्वनि यंत्र और जानकारी से युक्त सामग्री उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न...