अमरोहा, दिसम्बर 12 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नोडल अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि प्रशासनिक न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार शनिवार को जिला न्यायालय में सुबह दस बजे से आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत करेंगे। सचिव ज्योति ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराने का आह्वान करते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किया जाएगा। लोक अदालत में फौजदारी, पारीवारिक, भरण-पोषण, बिजली, टेलीफोन, दीवानी, चैक बाउंस समेत अन्य राजस्व संबंधी वादों का आपसी सहमति से निस्तारण किया जाएगा। इस बार जनपद न्यायालय परिसर में लगने वाली लोक अदालत में स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें कचहरी परिसर में आने वाले वादकारियों के साथ ही अधिवक्ताओं व ...