बिहारशरीफ, मार्च 8 -- लोक अदालत आज, बनाए गए 11 बेंच बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। हिलसा व बिहारशरीफ में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसमें विभिन्न तरह के सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जाएगा। इसके लिए बिहारशरीफ कोर्ट में 11 बेंच बनाए गए हैं। लोक अदालत सुबह साढ़े 10 बजे से लगेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमित गौरव ने बताया कि लोक अदालत में बिजली, वन, क्लेम केस, पारिवारिक विवाद, ग्राम कचहरी से संबंधित, सर्टिफिकेट केस के अलावा न्यायालय में लंबित सभी तरह के सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...