मैनपुरी, मई 9 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 10 मई को दीवानी परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी। इस संबंध में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व डीजे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अधिकारियों से लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निपटारों के बारे में कहा गया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे कमल सिंह, विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट आच्छेलाल, एएसपी राहुल मिठास, डीडीओ अजय कुमार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी रंजना शुक्ला व डा. सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...