पूर्णिया, सितम्बर 11 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। आगामी 13 सितंबर को जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित हो रहे तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकार बिना किसी खर्च के अपने वाद का समाधान कर सकते हैं। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैयाजी चौधरी ने विशेष रूप से यह बात सामने रखी है कि यह आयोजन न्याय को जनता के दरवाजे तक पहुंचाने की एक पहल है। उन्होंने कहा कि इस बार करीब 4200 लंबित मामलों का समाधान समझौते के आधार पर किया जाएगा। इसमें बैंक ऋण वसुली से लेकर मोटर दुर्घटना बीमा दावा, श्रम विवाद, उपभोक्ता विवाद, माप-तोल विवाद, ट्रैफिक चालान विवाद जैसे मामले शामिल हैं। सबसे खास यह है कि पहले नोटिस नहीं मिलने वाले पक्षकार और पीड़ित भी न्यायालय में आकर अपने विवाद को सुलझा सकते हैं। .....प्रचार वाहन का कोर्ट परिसर से रवाना: लोक अदालत में ...