गया, दिसम्बर 4 -- ऑल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर 48 घंटे का भूख हड़ताल आंदोलन गुरुवार को समाप्त हो गया। गया जंक्शन के क्रु लॉबी के समक्ष रनिंग स्टाफ और लोको पायलट अपने विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे थे। भूख हड़ताल में शामिल लोको पायलट को चीफ क्रू कंट्रोलर अजय कुमार और ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के संरक्षक नरेंद्र कुमार ने जूस पिलाकर उपवास तोड़वाया। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का उपवास कार्यक्रम में शामिल लोको पायलट ने अपनी मांगों में अन्य रेल कर्मियों की तरह भत्ते में 25 फीसदी वृद्धि की सुविधा देने, रनिंग कर्मचारी को किलोमीटर भत्ते में एक जनवरी 2024 से 25 फीसदी बढ़ोतरी कर एरियर सहित भुगतान करने। रनिंग कर्मचारी को 36 घंटे में मुख्यालय वापस करने आदि मांग शामिल हैं। भूख हड़ताल-धरना...