धनबाद, जुलाई 26 -- धनबाद ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने विभिन्न मुद्दों को लेकर डीआरएम कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को धरना दिया। इसके बाद आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। धरना में वक्ताओं ने कहा कि धनबाद मंडल में कार्यरत रनिंग कर्मचारियों के अथक परिश्रम से हमारा मंडल पूरे देश में अव्वल रहता है, लेकिन कर्मचारियों की घोर कमी के कारण संरक्षा के दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार से उचित नहीं माना जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...