छपरा, दिसम्बर 3 -- छपरा, हमारे संवाददाताl ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय एवं जोनल कार्यकारिणी के संयुक्त आह्वान पर, अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर छपरा लॉबी परिसर के समक्ष 48 घंटे के उपवास अनशन दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा । आंदोलनकारियों ने निर्णय लिया है कि इस अवधि में वे न तो रनिंग रूम में भोजन ग्रहण करेंगे और न ही प्रशिक्षण केंद्रों पर उपलब्ध भोजन का सेवन करेंगे। यह विरोध केवल उनकी जायज और अनसुनी मांगों के प्रति अपनी पीड़ा को व्यक्त करने का माध्यम है, जिसे वे अपने कर्तव्य से समझौता किए बिना निभाएंगे। ऑल इंडिया लोगो रनिंग स्टाफ एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी ने बताया कि।धरना के दूसरे दिन बुधवार को मुख्य क्रू नियंत्रक, छपरा लॉबी को केंद्रीय ज्ञापन सौंपेंगे। इसके साथ ही छपरा शाखा की स्थानीय समस्याओं से संबंधित पृथक ज्ञापन...