मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर। सहायक लोको पायलट प्रदीप कुमार आजाद दुर्घटना मामले में बुधवार को दूसरे दिन भी रेलकर्मियों का बयान दर्ज किया गया। 15212 जन साधारण के लोको व सहायक लोको पायलट के साथ ट्रेन मैनेजर का बयान दर्ज किया गया। इससे पहले मंगलवार को सीएलआई, टीआई, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, डिप्टी एसएस, शंटर, प्वाइंटमैन व अन्य रेलकर्मियों का बयान दर्ज किया गया था। मालूम हो कि हादसे के बाद जंक्शन से संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...