दरभंगा, जुलाई 10 -- दरभंगा। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलरसा), दरभंगा शाखा की ओर से बुधवार को अमित कुमार राम की अध्यक्षता में राष्ट्रव्यापी ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में एवं स्थानीय समस्याओं के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक दरभंगा लॉबी परिसर में किया गया। इसमें लोको पायलटों और सहायक लोको पायलटों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इनकी मांगों में मजदूर विरोधी चार नए श्रम कानून वापस लेने, नौ घंटे की ड्यूटी के बाद जबरन अतिरिक्त ड्यूटी बंद करने, नियम विरोधी तरीके से डेपुटेशन, चार्जशीट देना बंद करने, ओवरटाइम का समुचित भुगतान, सहायक लोको पायलट का निजी अनुरोध क्लियर करने, मेमू लिंक एवं मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों में एलपीएम, एलपीए के बुकिंग में बायपास करना बंद करने, चालक-कर्मियों के लिए रेस्ट रूम की स्थिति ...