कटिहार, फरवरी 22 -- कटिहार। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित लोको पायलट का 36 घंटे का भूख हड़ताल समाप्त हो गया। हड़ताल के समाप्त होने पर लोको पायलट डीआरएम से मिलकर ज्ञापन दिया और मांगों के समाधान करने की बात कही। डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने स्थानीय मांगों पर विचार करने और सरकारी स्तर पर होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए रेलवे बोर्ड को भेजने का आश्वासन दिया। मौके पर संघ के अध्यक्ष अयोध्या पाल और सचिव राकेश कुमार ने कहा कि लोको पायलट को दी जाने वाली भत्ता में 25 प्रतिशत की वृद्धि किया जाय। उन्होंने कहा कि लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर अपनी ड्यूटी के साथ-साथ भूख हड़ताल कर अपनी मांगों की पूर्ति के लिए रेलवे से अनुरोध किया है। मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे लोग अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए आने वाले समय में बाध्य होंगे।...