आजमगढ़, सितम्बर 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। जीयनपुर के नौसहरा मोहल्ला निवासी लोकोपायलट दुर्गेश कुमार की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। लोकोपायलट की कथित प्रेमिका गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंची। गिरफ्तार आरोपियों को निर्दोष बताते हुए कहा कि लोकोपायलट ने आत्महत्या की है। उसके परिवार के लोग प्रभावशाली हैं, आत्म हत्या को हत्या का रूप दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची युवती ने बताया कि लोकोपायलट दुर्गेश से उसकी पहचान पढ़ाई के दौरान हुई थी। जिस विद्यालय में वह पढ़ती थी लोकोपायलट उसी विद्यालय में शिक्षक था। वह लगातार दबाव बनाकर संबंध बनाने के लिए विवश करता था। उसने विरोध किया तो दुर्गेश ने आत्महत्या की धमकियां देना शुरू कर दी और यहां तक कि अपने हाथ काटने और जहर खाने के वीडियो बनाकर भेजता था। डर और समाज की इज्जत के चलते कई वर्षों तक चुप रह...