देहरादून, दिसम्बर 3 -- ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन से जुड़े लोको पायलट का 48 घंटे का उपवास बुधवार को भी जारी है। उन्होंने जल्द ही मांगों का निराकरण करने की मांग की है। रेलवे स्टेशन के लोको लॉबी में चल रहे उपवास का बुधवारा को दूसरा दिन रहा। इस दौरान हुई सभा में ब्रांच सचिव विनोद कुमार ने कहा कि लोक पायलट कई सालों से किलोमीटर भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह भत्ता नहीं बढ़ाया गया। शाखा अध्यक्ष अतेंद्र पाल ने बताया कि लोको पायलट इनकम टैक्स में भी छूट की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिस कारण उनको मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। चेताया कि यदि जल्द मांगें नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मनोज सिंह, कृष्ण कुमार, मोहम्मद अहमद, राकेश तोमर, निशांत उपाध्यक्ष, योगेश कुमार...