संभल, फरवरी 22 -- रेलवे के लोको पायलट व रनिंग स्टाफ काफी समय से 18 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग करते आ रहे हैं। उनकी मांगों पर रेलवे द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इसलिए वह 36 घंटे की भूख हड़ताल पर है। शुक्रवार को शाम आठ बजे भूख हड़ताल खत्म हो जाएगी। शुक्रवार को दूसरे दिन रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान बताया कि लोको पायलट व रनिंग स्टाफ एक जनवरी से रनिंग भत्ता में 25 प्रतिशत की वृद्धि व संशोधन, 70 किलोमीटर के भत्ते के आयकर से मुक्त किए जाने, रात की डयूटी को लगातार दो रात की डयूटी तक सीमित किए जाने, 36 घंटे के अंदर रनिंग स्टाफ को मुख्यालय वापस लाना सुनिश्चित किए जाने, रेल संचालन के लिए संबंधित सभी औजार एफएसडी कैब और ब्रेकवान में ही उपलब्ध कराए जाने समेत करीब 18 मांगों को पूरा किए जाने की मांग करते आ रहे है...