प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने एक नई पहल की है। बुधवार को प्रयागराज लॉबी में सिग्नल शपथ बेल यंत्र का शुभारंभ किया गया। यह अनूठा यंत्र ट्रेन चलाने से पहले लोको पायलटों को सिग्नल अवलोकन और पालन की शपथ दिलाकर उनकी जिम्मेदारी और सजगता याद दिलाएगा। इस यंत्र का उद्घाटन लोको पायलट (माल) अखंड प्रताप सिंह और सहायक लोको पायलट दिशा मौर्या ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दोनों कर्मियों ने इस अवसर पर यंत्र के समक्ष सिग्नल शपथ दोहराई और सुरक्षित संचालन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। क्या है 'सिग्नल शपथ बेल यंत्र वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (परि.) प्रयागराज के दिशानिर्देश में निर्मित यह यंत्र पूरी तरह मोशन सेंसर आधारित है। इसमें मोशन सेंसर स्पीकर, मोशन सेंसर कैमरा, पीतल का घंटा और अत्या...