काशीपुर, दिसम्बर 4 -- काशीपुर। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के तहत लोको पायलट मंगलवार से 48 घंटे की भूख हड़ताल पर रेलवे स्टेशन पर बैठे थे। गुरुवार सुबह 10 बजे 48 घंटे होने के बाद भूख हड़ताल को समाप्त कर दिया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार, भूख हड़ताल के जरिए रेलवे प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। गुरुवार सुबह दस बजे 48 घंटे पूरे होने के बाद एक दूसरे को जूस पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त किया। एसोसिएशन ने किलोमीटर अलाउंस को 25 फीसदी बढ़ाने, इनकम टैक्स में 70 फीसदी की छूट, लोको पायलट लेवल आठ तक प्रमोशन आदि देने की मांग की थी। यहां चंदन सिंह, नितिन कुमार, शैलेंद्र कुमार, सनी लाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...