वाराणसी, फरवरी 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। रनिंग भत्ते में बढ़ोत्तरी समेत अन्य 18 सूत्री मांगों के समर्थन में उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के लोको पायलटों ने गुरुवार सुबह 8 बजे से 36 घंटे का उपवास शुरू किया। उपवास रखकर इन्होंने ट्रेनें चलाईं। उधर, कैंट स्टेशन स्थित डीजल लॉबी के पास लोको पायलटों ने सभा की। इसमें ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के मंडल मंत्री एसएस हाडा ने कहा कि लोको पायलट रेलवे की व्यवस्था का मुख्य अंग है। फिर भी प्रशासनिक स्तर पर उनके हितों की अनदेखा की जा रही है। वहीं, केपी यादव ने एक जनवरी 2024 से रनिंग भत्ता दरों में 25 फीसदी वृद्धि की मांग की। सभा में उपस्थित वक्ताओं ने 70 किलोमीटर एलाउंस को आयकर मुक्त रखने, मालगाड़ी के लिए आठ और यात्री ट्रेन में अधिकतम छह घंटे ड्यूटी निर्धारित करने की मांग उठाई। उपवास शुक...