बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- अहार क्षेत्र में स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट किनारे करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया पार्क लोकार्पण से पहले ही बदहाल हो गया। पार्क में लगी टाईल्स जगह जगह से उखड़ गई हैं। कई जगह बैठने के लिए बनाए छायादार चबूतरे भी नीचे की ओर धस गये। ठेकेदार द्वारा अब मरम्मत के नाम पर लीपापोती की जा रही है। अवंतिका देवी मंदिर को पर्यटन स्थल में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कार्यदायी संस्था सीएनडीएस जल निगम के सहयोग से 1 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से एक पार्क का निमार्ण कार्य करीब डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू कराया गया था।जो कई माह पूर्व पूरा भी हो गया था।जिसमें चारो ओर बॉउंड्री वॉल, टहलने के लिए टाईल्स वाले चार पथवे,बैठने के लिए कुर्सियां,पक्के छायादार चबूतरे,व पेय जल के लिए वाटरकूलर साथ ही प्रकाश के लिए चारों ओर पोल लगाकर लाइट ...