बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। चिकसौरा थाना क्षेत्र के सोहरापुर पुल के पास रविवार की शाम स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया था। डोमन बिगहा गांव निवासी तरुण यादव के 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार का शव 20 घंटे बाद नदी से बरामद किया गया। परिजनों ने बताया कि वह दोस्तों के साथ स्नान करने गया था। इसी दौरान तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणों व एनडीआरएफ की टीम ने रविवार को चार घंटे तक खोजबीन की। उसका पता नहीं चला। सोमवार को फिर से तलाशी अभियान चलाया गया। वहां से थोड़ी ही दूरी पर शव को बरामद किया गया। थानाध्यक्ष गौरव सिंधू ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...