गिरडीह, अगस्त 8 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड के दानोखूंटा गांव के निवासी ढेना बेसरा के 45 वर्षीय पुत्र बासो बेसरा गुरुवार को नहाने के क्रम में लोकाय थाना क्षेत्र के जमामो स्थित रनियागढ़हा तालाब में डूब गए। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बासो बेसरा के तालाब में डूबने की खबर मिलते ही लोकाय पंचायत की मुखिया अनिता हेंब्रम व उनके पति तालो हांसदा सहित दानोखूंटा, लेढ़वाटांड़, लोकाय, जमामो आदि गांव से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष और लोकाय नयनपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार सदल बल उक्त तालाब के पास पहुंचे। इस दौरान लोकाय नयनपुर थाना की पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा तालाब से बासो बेसरा को सकुशल निकालने का हर संभव प्रयास किया गया। लेकिन देर शाम तक बासो बेसरा को तालाब से नहीं निकाला जा सका। इस बाबत बताया गया कि बासो बेसरा गुरुवार की दो...