साहिबगंज, अक्टूबर 5 -- साहिबगंज। लोकहित कार्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर 12 अक्टूबर को होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को काशी नाथ शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एसआरआई रिजवी करेंगे एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार तथा विशिष्ट अतिथि संजय कुमार उपाध्याय होंगे। मुख्य कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश निर्मल एवं आरपीएफ जवान स्वीटी कुमारी को उनके विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। बैठक में श्रीराम सुरेश यादव, राजीव कुमार, जनार्दन शाह, कृष्ण देव सिंह, ललित स्वदेशी, कालू यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे। फोटो: 103 , बैठक करते लोकहित के सदस्य।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...