गंगापार, सितम्बर 10 -- लोक कवि रामलोचन सांवरिया की स्मृति में बुधवार शाम करमा के विद्यावती मेमोरियल स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो केबी पाण्डेय ने कहा कि सांवरिया नौटंकी विधा के महान रचना कार व कलाकार के साथ अवधी लोक साहित्य के पूरोधा थे। विशिष्ट अतिथि डॉ एम गोविन्द राजन ने उनकी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा प्रयागराज में आयोजित होने वाले प्रत्येक कवि संम्मेलन व साहित्यिक कार्यक्रम में सांवरिया जी अपनी अमिट छाप छोड़ने वालों में थे। विशिष्ट अतिथि अनिल विश्वकर्मा व राकेश सिन्हा ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अवधी लोक साहित्य का मर्मज्ञ बताया। साहित्य संवर्धन संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विज्ञान भूषण विजय चितौरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नौटंकी विधा व लोकरीति विषय पर रचित गीतों व लेखन का ...