गंगापार, दिसम्बर 3 -- फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में शिक्षकों से संबंधित टीईटी का मुद्दा उठाया। लोकसभा में कहा कि वर्ष 2009 से पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी शिक्षकों के लिए टीईटी को अनिवार्य किया गया है। भाजपा सरकार हमेशा से शिक्षकों की हितैषी रही है। लोकसभा में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी से मुक्त होने का कानून बनाकर उन्हें इससे मुक्त करना चाहिए। सांसद द्वारा लोकसभा में यह मुद्दा उठाए जाने पर शिक्षकों ने फूलपुर सांसद का आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...